Swapandosh Rokne Ke Upay
- स्वप्नदोष रोकने के कुछ कारगर उपाय :
- खुद को व्यस्त रखें, और अपने विचारों और मन में शुद्धता लाएँ. आपके दिमाग या मन में अश्लील या कामुक बातें नहीं होंगी, तो स्वप्नदोष भी नहीं होगा.
- Porn Films न देखें, क्योंकि इससे आपका दिमाग कामुक विचारों से मुक्त नहीं हो पायेगा.
- नहाने के लिए ठंडे पानी का उपयोग करें, गर्म पानी से न नहाएँ.
- सोने से पहले रात में गर्म दूध न पिएँ.
- हफ्ते में 1 बार हस्तमैथुन कर सकते हैं, इससे वीर्य की अधिक होने वाली मात्रा बाहर निकल जाएगी. जिससे स्वप्नदोष नहीं होगा.
- सोने से 2-3 घंटा पहले खाना खा लें. और सुपाच्य भोजन हीं करें.
- आपकी दिनचर्या ऐसी होनी चाहिए जिससे आपको अश्लीलता के चक्कर में पड़ने का समय हीं न मिले.
- हर दिन सूर्योदय से पहले उठें, व्यायाम, योग एवं रोज पूजा करें. धार्मिक चीजों की ओर अपनी रूचि बढ़ाएं.
- रात में सोने से पहले पेशाब जरुर करें और रात में पानी कम पिएँ.
- रात में सोने से पहले अंडरवियर खोल लें और Lower या किसी अन्य तरह का ढीला कपड़ा पहनकर सोएँ.
- सुबह-सुबह खाली पैर घास में Morning Walk करें.
- लिंग की नियमित सफाई करें.
स्वपनदोष के मुख्य कारण :
- अश्लीन कहानियाँ पढ़ना या Porn Films देखना.
- Sex के बारे में बहुत ज्यादा सोचना या स्त्री के कोमल या यौनांगों के बारे में ज्यादा पढ़ना, देखना या सुनना.
- वीर्य का ज्यादा दिनों से स्खलित नहीं होना, मतलब वीर्य का Over Stock होना.
- अन्य किसी तरह का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है. न हीं किसी नीम-हकीम के झांसे में आने की जरूरत है. स्वप्नदोष कोई बीमारी नहीं है,
Green World Products in Pakistan ShopNow!
ReplyDelete